Active

Firefox थर्ड पार्टी इंस्टॉलर कैंपेन

14 जून - 14 जुलाई 2024

2023 के दौरान काफी तादाद में Firefox डेस्कटॉप को अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड किया गया। ये एक ऐसी चीज़ है हमें यकीन है कि उनमें से अधिकांश यूज़र किसी ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइट से आए होंगे जो उन्हें Firefox डाउनलोड करने देता है। हालांकि, इनमें से कुछ वेबसाइट सही हो सकते हैं, जबकि अन्य आपको कोई पुराना संस्करण या दूसरी भाषा का कोई बिल्ड प्रदान करके जोख़िम में डाल सकता है, जिनके चलते आपको एक बुरा अनुभव मिल सकता है या कोई नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर भी इंस्टॉल कर सकता है।

इस कैंपेन में भाग लेकर Firefox इंस्टॉलर डाउनलोड करने देने वाले थर्ड पार्टी वेबसाइटों के पीछे की गुत्थी को सुलझाने में हमारी मदद करें!

अगर आप किसी तरह से 10 ऐसी वेबसाइट की रिपोर्ट करने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको ब्लॉग पर दिखाया जाएगा और स्वैग भी दिए जाएंगे इसलिए अपने दोस्तों को भी शामिल करना न भूलें।


अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करें

ज़रा सोचिए, आपने एक नया कंप्यूटर लिया और इस नए डिवाइस पर आप Firefox डाउनलोड करना चाहते हैं।

चरण 1: इंटरनेट पर खोजें

ऐसे गैर-आधिकारिक वेबसाइट जो Mozilla.org पर ले जाए बगैर Firefox डेस्कटॉप डाउनलोड करने देते हैं, उन्हें खोजने के लिए अपनी भाषा में, “डाउनलोड फायरफ़ॉक्स,” “इंस्टॉल मोज़िल्ला फायरफ़ॉक्स,” आदि जैसे अलग-अलग तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल करें।

चरण 2: “गैर-आधिकारिक” वेबसाइटों की पहचान करें

कौन से वेबसाइट लोगों को Mozilla.org पर ले जाए बगैर Firefox डेस्कटॉप डाउनलोड करने देते हैं, इसकी पहचान करें।

चरण 3: उस वेबसाइट की रिपोर्ट दर्ज करें

इस फ़ॉर्म के ज़रिए उस वेबसाइट की रिपोर्ट करें, ताकि Firefox टीम आगे की जांच कर सके।

एक सूचना प्रस्तुत करें

ट्यूटोरियल वीडियो

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: क्या इसके लिए मुझे Firefox के अलावा कोई और ब्राउज़र इस्तेमाल करनी चाहिए?

उत्तर: वैसे ऐसा करना ज़रूरी नहीं है, मगर ऐसा करने से हमें अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। ज़्यादातर यूज़र कोई और ब्राउज़र जैसे, एज, क्रोम, सफ़ारी या ऑपरा का इस्तेमाल Firefox डाउनलोड करने के लिए करते हैं और अलग-अलग ब्राउज़र के मुताबिक सर्च इंजन के नतीजे अलग हो सकते हैं।

 

प्रश्न: मैं कैसे जान सकता हूं कि कोई इंस्टॉलर आधिकारिक है या नहीं?

उत्तर: Windows पर, जब आप डाउनलोड किए हुए .exe फ़ाइल को खोलेंगे, तो आपको “वेरिफ़ाइड पब्लिशर” के साथ नाम लिखा हुआ एक पॉप-अप दिखाई देगा। अगर वहां पब्लिशर का नाम “Mozilla Corporation” है, तो यह आधिकारिक इंस्टॉलर है, वरना नहीं है।

 

प्रश्न: मैंने जो Firefox इंस्टॉल किया है, उसके वर्ज़न का पता कैसे लगाऊं?

उत्तर: Firefox का हैमबर्गर मेन्यू खोलें, वहां “मदद” पर जाएं और फिर “Firefox के बारे में” पर क्लिक करें। एक पॉप-अप विंडो खुलकर आएगा, जो आपके Firefox के वर्ज़न को दिखाएगा।

प्रश्न: इंस्टॉल हुए Firefox की भाषा का पता कैसे लगा सकता हूं?

उत्तर: यूआरएल बार में about:preferences#general लिखें, वहां मेन्यू, मैसेज या नोटिफ़िकेशन दिखाने के लिए फ़िलहाल उपयोग हो रही भाषा को देखें।

 

प्रश्न: मैं इंस्टॉलर का डाउनलोड लिंक कैसे ढूंढूं (कई बार डाउनलोड बटन से जाहिर नहीं होता)

उत्तर:

Firefox में, डाउनलोड पैनल खोलें, डाउनलोड किए फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और “डाउनलोड लिंक कॉपी करें” पर क्लिक करें

क्रोम में, chrome://downloads पर जाएं, फ़ाइल नाम पर राइट क्लिक करें और डाउनलोड एड्रेस को कॉपी करें

Edge पर, डाउनलोड पैनल में जाएं, डाउनलोड किए फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और “डाउनलोड लिंक कॉपी करें” पर क्लिक करें

 

प्रश्न: ब्राउज़र की भाषा क्या होती है?

उत्तर: ब्राउज़र की भाषा वो भाषा होती है जिसमें आपके ब्राउज़र का इंटरफ़ेस होता है। इसे किसी वेबसाइट के लिए भाषा की पसंद से धोखा न खाएं, जो कि उस वेबसाइट के कॉन्टेंट को देखने के लिए आपकी आपकी पसंद भाषा होती है, यदि कई भाषाएं मौजूद हों।

प्रश्न: Firefox का लेटेस्ट वर्ज़न कौन सा है?

उत्तर: हमारे इस कैंपेन के दौरान इसका वर्ज़न 127 है। हालांकि, Firefox रिलीज़ नोट्स के ज़रिए आप सबसे लेटेस्ट वर्ज़न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रश्न: Firefox का सबसे नया लोगो कौन सा है?

उत्तर:

 

प्रश्न: Firefox की टीम इस डेटा का क्या करेगी?

उत्तर: आपकी रिपोर्ट से हम उन थर्ड-पार्टी वेबसाइटों की खूबियों और ख़ामियों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जो हमारे आधिकारिक सोर्स के अलावा कहीं और से Firefox डाउनलोड करने देते हैं, ताकि हम उनके साथ मिलकर बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन प्रणाली बनाने की दिशा में काम कर सकें – जिससे अंततः, Firefox यूज़र्स को बेहतर सुरक्षा, गोपनीयता और उपयोगकर्ता अनुभव हासिल हो सके।